India Mobile Congress 2024: AI,स्मार्ट Village,स्मार्ट Security और स्मार्ट Industry की झलक

टेक्नोलॉजी हमारी ज़िन्दगी बदलेगी: जानिए कैसे

टेक्नोलॉजी हमारी ज़िन्दगी बदलेगी जानिए कैसे – टेक्नोलॉजी हमारी ज़िन्दगी में जादुई बदलाव लाने जा रही है | इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में 750 से ज़्यादा इनोवेशन ने निकट भविष्य की झलक दिखाई है | ये स्मार्ट सिक्योरिटी, स्मार्ट इंडस्ट्री और स्मार्ट विलेज की बुनियाद पर खड़े हो रहे हैं | अब हमारे ऑफिस, हमारे खेत, सीमाएँ और शहर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेस हो रहे हैं | मिसाल के तौर पर सीमाई इलाकों पर ऑटोनोमस ड्रोन (Autonomous Drone) की तैनाती अभेध कवच बना देगी |

सीमाओं और सुरक्षा में टेक्नोलॉजी का प्रभाव

टी सी इस (TCS) के अश्वनी भट्ट ने कहा, किसी भी देश के लिए पूरे इलाके को मैनपावर से एक साथ स्कैन करना संभव नहीं हैं | AI आधारित तकनीक की मदद से ऐसा हो सकेगा | किसी भी गतिविधि को रियल टाइम ट्रैक (Real-Time Track) किआ जा सकता है और एक कमांड पर ड्रोन इन्हें ध्वस्त भी कर सकता है |

ऑफिस और कंस्ट्रक्शन साइट्स में एआई सुरक्षा

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीक से ऑफिस और कंस्ट्रक्शन साइट भी महफूज़ बनेंगे | एआई (AI) आधारित कैमरे रियल टाइम ट्रैकिंग (Real-Time Tracking) में बता देंगे की ऑफिस में कितने लोग बाहरी हैं और कहाँ हैं | इसी तरह कंस्ट्रक्शन साइट पर बाहरियों और संदिग्धों को ट्रैक कर सकेंगे | उन वर्कर्स को पहचानने में मदद मिलेगी जिन्होंने सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों जैसे हेलमेट का उपयोग नहीं किआ है |

खेती में क्रांति लाएगी टेक्नोलॉजी

एग्रीकल्चर ड्रोन बनाने वाली स्टार्टअप फर्म एयरबोट्स एयरोस्पेस (AIRBOTS AEROSPACE) के को-फाउंडर और एम डी दानिश गौरी कहते हैं कि टेक्नोलॉजी परंपरागत खेती को बदलकर रख देगी |

  • अभी ड्रोन खेती में स्प्रे करता है | लेकिन अब ड्रोन तकनीक से यह खेत को स्कैन कर रिपोर्ट तैयार करेगा कि खेत के किस हिस्से में किस खनिज की कमी है, और किस हिस्से की ज़मीन बिलकुल दुरुस्त है |
  • मैपिंग (Mapping) के द्वारा ड्रोन खेत का ट्रीटमेंट करेंगे |
  • मान लीजिये की खेत के किसी हिस्से में नाइट्रोजन की कमी है तो ड्रोन से उस हिस्से में नाइट्रोजन की भरपाई के लिए खाद डाली जाएगी, इससे पूरे खेत में खाद डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | श्रम भी बचेगा और खाद भी बचेगी |
  • इससे खेती की लागत घटेगी और उत्पादन एवं लाभ में बढ़ोतरी होगी |

टेक्नोलॉजी का उज्जवल भविष्य

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में दिखाए गए इनोवेशन ने स्पष्ट किया है कि टेक्नोलॉजी न केवल हमारी सुरक्षा और खेती को बेहतर बनाएगी बल्कि हमारी ज़िन्दगी के हर पहलू को प्रभावित करेगी।

आपकी राय क्या है?

क्या आप अपने घर या ऑफिस के लिए AI सुरक्षा सिस्टम अपनाना चाहेंगे? नीचे कमेंट में अपने विचार साझा करें!

यह भी पढ़ें ..

Artificial Intelligence (AI) के New एडवांस मॉडल: बढ़ते गलत जवाब और विश्वसनीयता पर संकट

नई तरह कि बैटरी से लैस headphones,remotes, helmets बना रही कम्पनियाँ : “Ambient Photonics” उनमे से एक

Perovskite Solar Cells-PSCs: INDOOR SOLAR CELLS जो बल्ब की रोशनी से चार्ज होंगे

क्या AI (Artificial Intelligence) से नौकरियों को खतरा है ?

एआई (AI), Robotics और 5G का Healthcare में उपयोग: Shatayu और Cardiosleeve से बेहतर इलाज की नई राह

Leave a comment