Casio Moflin: Mental Health सुधारने के लिए आपका भावनात्मक Pet companion

आज की तेज़-रफ्तार जिंदगी में मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो गया है। घड़ियाँ और कैलकुलेटर बनाने वाली कंपनी कैसियो ने वैनगार्ड इंडस्ट्रीज के साथ मिल कर AI से लैस “मोफलिन” (MOFLIN) नामक रोबोट लांच किआ है | एआई (AI) से लेस इस रोबोट को पालतू पशु के रूप में विकसित किया है | यह रोबोट एक चूहे की तरह नज़र आता है | इस रोबोट को यूज़र्स के मानसिक स्वास्थय की देखभाल के मकसद से डिज़ाइन किया गया है | आइए जानें कि कैसे मोफलिन रोबोट आपका भावनात्मक साथी बन सकता है।

मोफलिन रोबोट के अनोखे फीचर्स

  • AI आधारित भावनात्मक समझ: मोफलिन रोबोट किसी असल चूहे की तरह ही हरकत करता है | कंपनी का कहना है की यह अनोखा रोबोट समय के साथ – साथ ओनर के हाव – भाव, विचारों और भावनाओं को समझकर प्रतिक्रिया दे सकता है | यह रोबोट खासकर के बच्चों और अकेले रह रहे बुज़ुर्गों के लिए काफी मददगार होगा |
  • मॉफ लाइफ ऐप इंटीग्रेशन: मोफलिन को मॉफ लाइफ ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। शुरूआती दिनों में इस रोबो का व्यवहार बच्चों की तरह होता है | कैसियो के मुताबिक 25 दिनों में भावनाएँ गहरी हो जाती हैं | और यह यूज़र्स के साथ आम जानवरों की तरह घुल मिल जाता है | लगभग 50 दिनों के बाद यह पूर्णतः मालिक की भावनाओं को अच्छी तरह समझने लगता है | किसी पेट डॉग या कैट की तरह मालिक के ध्यान नहीं देने पर यह रोबोट उदास हो जाता है और यह अपने भावनात्मक डाटा को अपडेट कर लेता है |  मोफलिन  एक बार चार्ज कर लेने पर करीब 5 घंटे चलता है | मोफलिन यूज़र्स को मॉफ लाइफ नामक ऐप डाउनलोड करना होगा | इस ऐप की मदद से यूज़र्स जान सकेंगे की यह रोबो कैसा महसूस कर रहा है | एनीमेशन के ज़रिए मोफलिन के सारे हाव भाव नज़र आ जाएंगे | इससे ओनर समझ सकेंगे कि मोफलिन से किस तरह बेहतर रिश्ता बना सकते हैं |
  • पोर्टेबल और सुविधाजनक: मोफलिन को आराम करते समय, काम करते समय या कि ट्रेवल करते समय मतलब जहाँ आप चाहें वहां अपने साथ रख सकते हैं | इसे अपने साथ कैरी कर ले जाना भी बहुत आसान है |

मोफलिन की कीमत और मेंबरशिप योजना

  • कैसियो ने क्लब मोफलिन नाम की एक पेड मेम्बरशिप योजना भी शुरू की है | इसमें मोफलिन की देखभाल और सर्विसिंग की भी सुविधा है |
  • कंपनी ने फिलहाल इसे दो रंगों में पेश किआ है एवं इसकी कीमत लगभग 36,000 रूपये के आस पास रखी है |

कैसियो मोफलिन रोबोट आज के समय में मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक इनोवेटिव समाधान है। यह पालतू पशु रोबोट आपकी भावनाओं को समझने और जीवन को अधिक संतुलित और खुशहाल बनाने में मदद करता है।

अपने जीवन में मोफलिन लाकर तनाव को कहें अलविदा। आज ही इसे खरीदें और अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

यह भी पढ़ें ..

Artificial Intelligence (AI) के New एडवांस मॉडल: बढ़ते गलत जवाब और विश्वसनीयता पर संकट

क्या AI (Artificial Intelligence) से नौकरियों को खतरा है ?

एआई (AI), Robotics और 5G का Healthcare में उपयोग: Shatayu और Cardiosleeve से बेहतर इलाज की नई राह

2025 में लॉन्च होगा AI-पावर्ड ब्राउज़र ‘DIA’: Automatic Writing और e-mail typing के साथ यह Google Chrome से अलग होगा कई मायनों में

Leave a comment