AI, Augmented Reality और 5G के साथ Smart चश्मे: Digital भारत की नई दिशा

दिल्ली के भारत मण्डपम में एक छत के नीचे दुनियाभर की टेक्नोलॉजी सिमट आई है | 190 देशों के 3 हज़ार से ज़्यादा लोग टेक्नोलॉजी के महाकुम्भ “इंडिया मोबाइल कांग्रेस” (India Mobile Congress) में पहुंचे हैं |

इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा “भारत ने पृथ्वी व चन्द्रमा के बीच की दूरी से 8 गुना ज़्यादा दूरी तक ऑप्टिक फाइबर (Optic Fibre) का जाल बिछाया है | हमारा “डिजिटल विज़न” (digital vision) 4 स्तंभों – सस्ते उपकरण, सभी कोनों तक संपर्क, किफायती डाटा और डिजिटल-फर्स्ट (Digital First) पर काम करता है |”

स्मार्टफोन (Smartphone) में आने वाला बदलाव

तीन-चार वर्षों में स्मार्टफोन्स (Smartphones) बदलने जा रहे हैं | बात वर्चुअल रियलिटी (virtual reality) से आगे बढ़कर ऑगमेंटेड रियल्टी (augmented reality) और मिक्स्ड रियलिटी (Mixed Reality) की तरफ बढ़ रही है | एरिक्सन कंपनी ने “ऑय ट्रैकिंग डायनामिक डिवाइस कंप्यूट ऑफलोड मॉडल” तैयार किआ है | इसकी मदद से AI-संचालित चश्मा (AI Glasses) ही आपका स्मार्टफोन, टेलीविज़न, जी पी एस से लेकर फिजिकल वर्चुअल असिस्टेंट होगा | कंपनी के मास्टर रिसर्चर साई नितिन सिंह कहते हैं की इससे आप मौजूदा परिवेश में दूर बैठे लोगों से बात कर सकते हैं यानी मल्टी-मोडल जेनरेटिव (Multi-Modal Generative ) AI के जरिये यूजर्स को वर्चुअल और फिजिकल दुनिया में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा |

स्मार्ट ग्लास की क्षमताएं

  • प्रोजेक्टर स्क्रीन का अनुभव: यह चश्मा टीवी का भी काम करेगा, यदि आप इससे कहेंगे की मुझे ये वीडियो देखना है, तो यह आपके सामने प्रोजेक्टर की तर्ज पर बड़ा सा पर्दा बना देगा और उस पर चाहा गया वीडियो चलने लगेगा |
  • इंटरएक्टिव असिस्टेंट (Interactive Assistant) : इस चश्मे में स्पीकर एवं साउंड सिस्टम होंगे | यह आपके कहने भर से फ़ोन लगाना, कैब बुकिंग और ओ टी पी (OTP) बताने जैसा काम करेगा |
  • सोशल कनेक्टिविटी और आपातकालीन अलर्ट: यह अकेलेपन का साथी बन जाएगा | इससे बात कर सकते हैं | इमरजेंसी पर डाक्टर एवं करीबियों को अलर्ट भेज सकता है |

5G नेटवर्क की नई संभावनाएं

कम नेटवर्क में हाई क्वालिटी वीडियो लाइव अपलोड हो सकेंगे, इसकी वजह यह है कि सॉफ्टवेयर की 5G नेटवर्क में 230 Mbps की उपलोड स्पीड मिलेगी | यह कम नेटवर्क छमता को दोगुना बढ़ा सकता है | यह फीचर मोबाइल में इनबिल्ट होगा | यह टेक्नोलॉजी स्मार्ट चश्मे से कनेक्ट हो सकती है | मोबाइल से वीडियो बनाने से छुटकारा मिलेगा , आप जो देखेंगे वो स्वतः ही आपके बताये गए प्लेटफार्म पर लाइव हो जाएगा |

डिजिटल पेमेंट (Digital Payments) तकनीक में क्रांति

क्वालकॉम (Qualcomm) ने एक ऑल-इन-वन पेमेंट मशीन बनाई है | इस मशीन पर स्केन से लेकर क्रेडिट कार्ड तक से पेमेंट हो सकेगी यानी व्यापारी को अलग अलग मोड के लिए अलग अलग मशीनें नहीं रखना पड़ेगी |

  • चेहरे और हथेली से भुगतान: अब आप चेहरे और हथेली को स्कैन करके अपने बायोमेट्रिक (Biometric) पहचान के जरिए ही पेमेंट कर सकेंगे | यानी पेमेंट के लिए मोबाइल की ज़रुरत नहीं पड़ेगी |
  • साइबर धोखाधड़ी पर नियंत्रण: इस नई तकनीक से साइबर धोखाधड़ी पर भी अपने आप नियंत्रण होना प्रारम्भ हो जाएगा |

निष्कर्ष

स्मार्ट चश्मे (Smart Glass) और AI-संचालित डिवाइस हमारे डिजिटल युग की नई क्रांति लाकर दुनिया में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहे हैं। ऑगमेंटेड रियलिटी, 5G नेटवर्क और डिजिटल पेमेंट इनोवेशन के माध्यम से यह टेक्नोलॉजी न केवल हमारी रोज़-मर्रा के जीवन को आसान बनाएगी, बल्कि डिजिटल भविष्य की नींव को भी मजबूत करेगी | इससे एक बेहतर स्मार्ट टेक्नोलॉजी का भविष्य बनेगा |

यह भी पढ़ें ..

Artificial Intelligence (AI) के New एडवांस मॉडल: बढ़ते गलत जवाब और विश्वसनीयता पर संकट

नई तरह कि बैटरी से लैस headphones,remotes, helmets बना रही कम्पनियाँ : “Ambient Photonics” उनमे से एक

Perovskite Solar Cells-PSCs: INDOOR SOLAR CELLS जो बल्ब की रोशनी से चार्ज होंगे

क्या AI (Artificial Intelligence) से नौकरियों को खतरा है ?

Leave a comment