अब ऐसे “इंडोर सोलर सेल” ( INDOOR SOLAR CELLS ) आने वाले हैं जो बल्ब की रौशनी से भी चार्ज हो सकेंगे | इनसे रिमोट जैसे छोटे-छोटे डिवाइस को चलाना आसान हो जाएगा | नई तकनीक से बने पेरोव्स्काइट सोलर सेल्स (Perovskite Solar Cells – PSCs) पतली फिल्म की तरह होंगे और इनमे कम रौशनी को भी बिजली में बदलने की क्षमता है | कई कम्पनियों ने इन्हें बनाना शुरू कर दिया है | इनके बाज़ार में आने के बाद बिजली के लिए इलेक्ट्रिक ग्रिड से कनेक्शन या सोलर पैनल की भी ज़रूरत नहीं पड़ेगी |
इंडोर सोलर सेल से घरों में लगातार अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) उपलब्ध हो सकेगी | ये कम से कम लाइट में भी बिजली बनाने में सक्षम हैं | पर्यावरण के लिए भी बेहतर है , क्योंकि कार्बन का उत्सर्जन (Carbon Emission) कम होता है | इस साल अप्रैल में हाइड्रोजनेटेड अमोर्फोस सिलिकॉन बैटरियों (Hydrogenated Amorphous Silicon batteries) की नई श्रंखला लांच की गई है जो मौजूदा सभी तकनीक से बेहतर है |
इन इंडोर सोलर सेल को काफी छोटा आकार में बनाया जा सकता है एवं आवश्यकता अनुसार इनकी साइज़ में बदलाव किया जाना भी संभव है | इनका उपयोग स्मार्ट सेंसर, फिटनेस ट्रैकर, वायरलेस चार्जर और सिक्योरिटी सिस्टम को इनकी मदद से चलाया जा सकता है |
यह भी पढ़ें ..
AI, Augmented Reality और 5G के साथ Smart चश्मे: Digital भारत की नई दिशा
Artificial Intelligence (AI) के New एडवांस मॉडल: बढ़ते गलत जवाब और विश्वसनीयता पर संकट
क्या AI (Artificial Intelligence) से नौकरियों को खतरा है ?
India Mobile Congress 2024: AI,स्मार्ट Village,स्मार्ट Security और स्मार्ट Industry की झलक
धन्यवाद दोस्तों! 😊 बल्ब की रोशनी से चार्ज होने वाले इंडोर सोलर सेल्स के बारे में आपके विचार जानकर खुशी होगी। क्या आप इन्हें अपने घर में इस्तेमाल करना चाहेंगे? कौन से उपकरणों के लिए? अपनी राय साझा करें! 🙌