जब से AI (Artificial Intelligence) का इस्तेमाल जॉब सेक्टर में बढ़ा है तभी से यह बेहेस शुरू हो गई है कि क्या AI से नौकरियों को खतरा है ? भारत देश एवं अन्य विकासशील देशों में वर्कफोर्स का एक बड़ा हिस्सा टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहा है, ऐसे में हर सेक्टर अपने कार्य करने के तरीकों को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से जोड़ते चल रहा है और इसके कारन ये धारणा भी बनती जा रही है की भविष्य में AI के इस्तेमाल के कारण ह्यूमन रिसोर्स में कमी आने कि सम्भावना को नकारा नहीं जा सकता | हालाकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ जॉब्स AI में भी हैं जिन्हें AI से कोई खतरा नहीं है |
जैसे की बिज़नेस एनालिस्ट (Business Analyst), ये आई टी (Information Technology IT ) और बिज़नेस के क्षेत्र से जुड़ा काम करते हैं | इनके पास बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और डाटा का ज्ञान होता है | AI डाटा एनालिसिस (Data Analysis) जल्दी तो कर सकता है लेकिन वह बाकि काम जैसे प्रोफेशनल रिलेशनशिप, नेटवर्किंग और कम्युनिकेशन जैसे काम नहीं कर सकता | ऐसे में ह्यूमन स्किल्स सबसे ज़्यादा ज़रूरी है |
ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) इंजीनियर की माँग बढ़ रही है | ये पेशेवर हार्डवेयर,सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी पालिसी को मैनेज करने का काम करते हैं | इन साइबर सिक्योरिटी इंजिनीर्स कि ए आइ (AI) स्किल बहुत एडवांस होने के कारण ए आइ (AI) को इनकी जगह लेने की संभावना कम है | लेकिन इन्हे भी टेक्नोलॉजी के मामले में हमेशा अपडेट रहना पड़ेगा अन्यथा खतरा है |
हालाकि ए आइ (AI) आपकी नौकरी को प्रभावित कर रहा हो या कि ना कर रहा हो तब भी ए आइ टूल्स जैसे चैट जीपीटी (ChatGPT) और जैमिनी (Google Gemini) कि बेसिक नॉलेज आपको अपडेट रहने के लिए ज़रूरी है | चूंकि ए आइ (AI) डेटा एनालिस्ट (Data Analyst) में बहुत तेज़ है लेकिन जनरल इंटेलिजेंस, इमोशनल इंटेलिजेंस, क्रिएटिविटी एवं हाई लेवल रीज़निंग जैसी स्किल्स में इंसानो की तुलना में कमज़ोर है | ऐसे में अपने आप आप को ए आइ (AI) प्रूफ करने के लिए क्रिएटिविटी, इमोशनल इंटेलिजेंस, एवं प्रॉब्लम सोल्विंग जैसी सॉफ्ट स्किल्स का नॉलेज ज़रूरी है |
क्या आप मानते हैं की ऐ आई से नौकरियाँ खतरे में हैं ? कमेंट करके बताएं |
In my opinion…AI naukariyon ke liye khatra to nahi hai…haan lekin iska sahi use kiya jae to kafi helpful tool hai.