एआई (AI), Robotics और 5G का Healthcare में उपयोग: Shatayu और Cardiosleeve से बेहतर इलाज की नई राह

5G, रोबोट और AI का कॉम्बिनेशन अस्पतालों को कैसे बदल रहा है?

5G, रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कॉम्बिनेशन अस्पतालों के स्वरूप को बहुत ही जल्दी बदलने जा रहा है | अब प्राथमिक इलाज के लिए बड़े-बड़े अस्पताल और उनमें इनस्टॉल बड़ी-बड़ी मशीनों की ज़रुरत काफी कम होने वाली है | नई दिल्ली के “भारत मंडपम” (Bharat Mandapam) में निकट भविष्य में होने वाले इन बदलावों को बहुत पास से देखा जा सकता है|

टेक्नोलॉजी से हेल्थकेयर का विस्तार

टेक्नोलॉजी अब दूर-दराज के इलाकों में वर्ल्ड-क्लास ट्रीटमेंट पहुंचाने में मदद कर रही है| ऐसा ही एक हेल्थ कीओस्क शतायु” (Shatayu) है | यह कीओस्क 100 से ज़्यादा जांच कर सकता है | इसकी मदद से ब्लड, सीबीसी, ईसीजी, यूरिन जैसे जांच किए जा सकते हैं | कीओस्क “शतायु” जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब में इनस्टॉल की जा चुकी है | लोगों की जांच करने के आलावा इससे डॉक्टर रियल टाइम में वीडियो के जरिये भी जुड़े रहते हैं |

स्मार्ट डिवाइस और AI की सहायता से स्वास्थ्य की देखभाल

आंध्र प्रदेश के एक गांव में, एक स्मार्ट बैग डिवाइस (Smart Bag Device) की मदद से मरीजों की पल्स, बीपी और ईसीजी की रियल-टाइम रिपोर्ट प्राप्त हो रही है। कार्डिओस्लीव (Cardiosleeve) डिवाइस जिसे अमेरिका के डॉक्टर राज कपूर ने विकसित किआ है, 15 सेकंड में ईसीजी (ECG) और हार्ट फेलियर की जांच कर सकता है |

AI से खत्म होगी आंखों की समस्याएं

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ख़तम होगी अब आँखों की समस्या | रोबोटिक्स, 5G और ए आई (AI) की मदद से प्री-डायबिटिक रेटिनोपैथी (pre-diabetic retinopathy) पोर्टेबल डिवाइस बनाए गए है जो आँखों की 20 बीमारियाँ पहचानने में सक्षम हैं | मणिपुर में यह प्रोजेक्ट प्रारम्भ हुआ है जहाँ ऑपरेटर गांव में जाकर टेस्ट करता है और डॉक्टर रिमोटली निगरानी रखते हैं| 

यह भी पढ़ें ..

Artificial Intelligence (AI) के New एडवांस मॉडल: बढ़ते गलत जवाब और विश्वसनीयता पर संकट

नई तरह कि बैटरी से लैस headphones,remotes, helmets बना रही कम्पनियाँ : “Ambient Photonics” उनमे से एक

Perovskite Solar Cells-PSCs: INDOOR SOLAR CELLS जो बल्ब की रोशनी से चार्ज होंगे

क्या AI (Artificial Intelligence) से नौकरियों को खतरा है ?

दृष्टिहीनों के लिए भारत में बनी अद्वितीय Assistive Device ‘Blind Eye’: कैसे बदल रहा है दृष्टिहीनों का जीवन?

India Mobile Congress 2024: AI,स्मार्ट Village,स्मार्ट Security और स्मार्ट Industry की झलक

Leave a comment