2025 में AI-पावर्ड ब्राउज़र डिया (DIA) लॉन्च होने वाला है। इसे अमेरिका की `द ब्राउज़र ‘ कंपनी (The Browser Company) ने डेवलप किया है। इसमें कई AI-पावर्ड फीचर्स होंगे जो यूजर्स के रोजाना के कामों को आसान बना देंगे। यह नया ब्राउज़र इंटरनेट सर्फिंग के तरीके को पूरी तरह बदल सकता है और एआई (AI) की ताकत को सीधे हमारे हाथों में ला सकता है।
ये चार फीचर बनाएंगे “डिया” (DIA) को सबसे अलग
- आटोमेटिक राइटिंग : इसमें एक ख़ास फीचर होगा ‘आटोमैटिक राइटिंग’। अगर यूजर चाहें तो ब्रॉउजर में कुछ शब्द टाइप करके उसके पूरे वाक्य या पैराग्राफ लिखवा सकेंगे। एआई (AI) इनबिल्ट होने की वजह से ये ब्राउज़र ऐसा कर सकेगा ।
- ईमेल टाइप कर सकेगा : डिया के एडरेस बार में कमांड टाइप करके काम करवा सकेंगे। उदहारण के लिए आप कह सकते हैं ‘मुझे एक डाक्यूमेंट दिखायें जिसमें ये जानकारी हो’ या ‘इस व्यक्ति को एक ईमेल भेज दें ।’ इस तरह के काम भी डिया कर सकेगा । इसके अलावा यह एक टेबल में दिये गए लोगों की डिटेल्स देखकर, हर एक को अलग -अलग ईमेल भेजने में भी सछम हो सकेगा ।
- स्मार्ट सर्च इंजन : अगर आपको किसी विषय के बारे कोई जानकारी चाहिए, तो बस सर्च बार में जाइये और वो सवाल पूछिए । ब्राउज़र का एआई (AI) आपको उस विषय की पूरी जानकारी एक जगह दे देगा ।
- यूजर्स के लिए शॉपिंग करेगा : कंपनी के डेमो वीडियो के अनुसार यह ब्राउज़र खुद अमेजॉन पर जाकर सामान ढूंढ सकता है और उसे शॉपिंग लिस्ट में डाल सकता है।
डिया: इंटरनेट का भविष्य
डिया (DIA) के आने से यह बात अब साफ़ है कि इंटरनेट एक्सपीरियंस में अद्भुत बदलाव आ जाएगा। यह ब्राउज़र इंटरनेट को आपके AI-पावर्ड साथी की तरह इस्तेमाल करने में मदद करेगा। हालांकि, चूंकि यह एक AI-बेस्ड ब्राउज़र है, इसलिए डेटा सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलू होगा। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हम इस तरह के ब्राउज़र पर अधिक निर्भर न हो जाएं और इसे इस्तेमाल करते हुए अपने सूझ बूझ का ख्याल रखें।
क्या आप डिया के लॉन्च के लिए उत्साहित हैं? अपनी राय नीचे कमेंट्स में साझा करें और इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, ताकि वे भी इस शानदार ब्राउज़र के बारे में जान सकें।
यह भी पढ़ें ..
Artificial Intelligence (AI) के New एडवांस मॉडल: बढ़ते गलत जवाब और विश्वसनीयता पर संकट
क्या AI (Artificial Intelligence) से नौकरियों को खतरा है ?
एआई (AI), Robotics और 5G का Healthcare में उपयोग: Shatayu और Cardiosleeve से बेहतर इलाज की नई राह