Festive Season में स्मार्टफोन (smartphone) की हुई बंपर Shopping
ज़्यादातर लोग त्योहारों में ऑफर्स और डिस्कॉउंट के चलते स्मार्टफोन्स एवं प्रीमियम स्मार्टफोन्स खरीदते हैं | इस बढ़ी खरीददारी का मुख्य कारण है बड़े ब्रांड्स द्वारा दिए जा रहे ज़बरदस्त फेस्टिव ऑफर्स और भारी डिस्काउंट | आमतौर पर 50,000 रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक बिकने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन त्योहारों के सीजन में 66% तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं | यही वजह है की इनकी बिक्री ज़्यादा हो रही है क्यूँकि ऐसे आकर्षक ऑफर्स को देखकर खरीददारी का मन करना स्वाभाविक है | इस साल फेस्टिव सीजन के पहले दौर यानी दशहरा तक 45 हज़ार रूपये से मेहेंगे स्मार्टफोन की बिक्री में बीते साल की तुलना में 12% की बढ़ोतरी हो गए है | वहीँ छोटे शहरों में 30 हज़ार रूपये से महंगे प्रीमियम स्मार्टफ़ोन की बिक्री 70 से 80 प्रतिशत रही जो सामान्यतः 50-60 फीसदी रहा करती थी |
दीपावली पर स्मार्टफोन (smartphone) खरीददारी के अनुमान
दीपावली तक 3.5 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन बिकने की सम्भावना है | संख्या के आधार पर यह बीते साल से तीन फीसदी ज़्यादा है | हालांकि कीमत के हिसाब से स्मार्टफोन की बिक्री 9 फीसदी बढ़ने का अनुमान लगाया गया है | स्मार्टफोन में साल भर की बिक्री में फेस्टिव सीजन की हिस्सेदारी लगभग 25 से 30% होती है | इस बार Apple, Samsung, Xiaomi, और OnePlus जैसे ब्रांड्स ने ग्राहकों के लिए बेहतरीन डील्स पेश की हैं। लगभग 42% लोग 30 हज़ार रूपये या इस्से मेहेंगे स्मार्टफोन खरीद रहे हैं |
स्मार्टफोन (smartphone) खरीदने के प्रमुख कारण
- 31% कंस्यूमर्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर अपग्रेड होने के लिए स्मार्टफोन खरीद रहे |
- 18% के लिए 5G टेक्नोलॉजी नया फ़ोन लेने का कारण है |
- 14 % कंस्यूमर लेटेस्ट प्रोसेसर के लिए स्मार्टफोन खरीद रहे है |
- 9 % कंस्यूमर बढ़ी हुए रेम के लिए स्मार्टफोन खरीद रहे हैं |
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सही समय है।
यह भी पढ़ें ..
AI, Augmented Reality और 5G के साथ Smart चश्मे: Digital भारत की नई दिशा
Perovskite Solar Cells-PSCs: INDOOR SOLAR CELLS जो बल्ब की रोशनी से चार्ज होंगे
क्या AI (Artificial Intelligence) से नौकरियों को खतरा है ?
India Mobile Congress 2024: AI,स्मार्ट Village,स्मार्ट Security और स्मार्ट Industry की झलक